इस कलिकाल मे राम कृष्ण नाम ही मुक्ति का आधार है – बाल किशोरी
इस कलिकाल मे राम कृष्ण नाम ही मुक्ति का आधार है – बाल किशोरी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के नजदीक देरांठू मे भाषाहरडी मातेश्वरी मन्दिर प्रागंण मे चल रही भागवत कथा के दौरान बाल विधुशी भागवत भूषण रूचि किशोरी जी कथा मे राजा परीक्षित की कथा सुनाई । कथा मे बाल किशोरी ने कहां भागवत कथा श्रवण मात्र से कई कई जन्मो के पापों से मुक्ति मिलती है । इस कलिकाल मे राम कृष्ण नाम ही मोक्ष का आधार है । इस भागती दोडती जिन्दगी मे कब काल आके आपको जकड लेवे समय निकाल हरी नाम का जप करते रहना चाहिए । मनुष्य मोह माया के जाल मे फँस कर अपना अमूल्य समय अन्य झझटो मे फँस कर गवा रहा , जबकि काल का कब बुलावा आ जाये पता नही । कथा के दौरान किशोरी जी ने भागवत कथा की महिमा सुनाई । कथा के बीच बीत मे सुमधुर भजन सुनाकर भक्त गण भाव विभोर होकर नाचने लगे । वही रात्रि मे चल रही रासमण्डली द्बारा रासलीला मे भी ग्रामीण भक्त जन महिला व पुरुष रासलीला देखने हेतू परिवार सहित उमड रहे है ।