लोहरवाड़ा मे प्रशासन गांव के संग शिविर का ग्रामीणो ने किया बहिष्कार
लोहरवाड़ा मे प्रशासन गांव के संग शिविर का ग्रामीणो ने किया बहिष्कार
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम ल़ोहरवाडा मे
आयोजित फॉलो कैंप का बहिष्कार ग्रामीणो ने किया । नसीराबाद उपखंड के ग्राम लोहरवाड़ा स्थित राजीव गांधी केंद्र पर प्रशासन गांव के संग फॉलो शिविर प्रारम्भ करते ही आधा दर्जन मांगो के समर्थन में ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के सैकड़ों लोग वह गांव के जनप्रतिनिधियो ने फॉलोअप शिविर का बहिष्कार करते हुए पंचायत के मुख्य द्वार पर ग्राम के जन सेवा सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष जीवराज जाट , रिद्बकरण जाट , शंकर लाल जाट , भागचंद जाट , मनोज जाट , रतन चौधरी , रामधन व फूलचंद , सांवरलाल , गोविंद , देवकरण , रणजीत वह समाजसेवी मोहनलाल शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । व नारेबाजी की । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम लोहरवाड़ा में मुख्य कार्य जसवंतपुरा ग्राम में 32 पट्टों के प्रकरण का आज तक निस्तारण नहीं किया गया , वही जसवंतपुरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान तालाब , डूब के क्षेत्र में आवंटन को भी निरस्त नहीं किया गया । लोहरवाड़ा में शमशान के आवंटन की तरमीम 150 फीट में की गई थी जिससे भी दुरुस्त नहीं किया । वही सिवायचक , चरागाह भूमि मे बने ईट भट्टे के अतिक्रमण को सतर्कता समिति एवं उपखंड अधिकारी के आदेश के बावजूद नहीं हटाया गया । ग्राम पंचायत के मुख्य प्रस्ताव पर कार्यवाही नहीं की गई । जिसके चलते ग्रामीण परेशान है । जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों वह पुलिस अधिकारियों ने भी समझाइए का प्रयास किया । लेकिन ग्रामीणो ने शिविर का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी की । इसके कुछ देर बाद ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के विभिन्न ग्रामवासी विभिन्न विभागों की मांगों को लेकर मौके शिविर मे पहुंचे । जिस पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता , विकास अधिकारी ताराचंद , नसीराबाद तहसीलदार भंवर लाल सेन , नायब तहसीलदार राकेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कर आवश्यक कार्यवाही की गई । फाँलोअप शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करवा दिया जाएगा । वह ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने की जानकारी दी । इस मौके पर चिकित्सा विभाग , कृषि विभाग विद्युत विभाग , सामाजिक विभाग आदि विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे ।