DESH KI AAWAJ

दिव्यांगों को नही मिल रहा है सरकारी लाभ

रिपोर्ट-थॉमस किस्कू

दिव्यांगों को नही मिल रहा है सरकारी लाभ

झारखंड राज्य के दुमका जिला के अंतर्गत बांसजोड़ा गावँ में लगभग 8, 9 की संख्या में दिव्यांग पाए गए. वहां ज्यादातर दिव्यांगों के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नही होने के कारण इन लोगों को किसी भी प्रकार का सरकारी योजना का कोई लाभ नही मिल पा रहा है . दिव्यांग जगत के रिपोर्टर थोमस किस्कू और सदस्य एनोस बेसरा ने घर घर जा कर दिव्यागों से मिले .दिव्यागों ने अपना बहुत सारे समस्याएं बताये .
पर उस मे से ज्यादातर लोगों का समस्या दिव्यांग प्रमाण पत्र नही होने के कारण कुछ भी सरकारी लाभ नही मिल पा रहा है.

admin
Author: admin