हमारी मांगे पूरी करो: कल से सरकार के खिलाफ जुटेंगे दिव्यांग
दिव्यांग समाज लंबित मांगों को लेकर 1 अप्रैल 2022 से आंदोलन की राह पर
भिवानी आज दिनांक 27 मार्च 2022 ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति की मासिक मीटिंग एलआईसी रोड भिवानी में आयोजित की गई इसकी अध्यक्षता प्रधान विनोद कुमार वर्मा ने की व मंच का संचालन श्री रमेश लाडवा कार्यक्रम प्रभारी ने किया आज की मीटिंग को संबोधित करते हुए श्री विनोद कुमार वर्मा ने बताया हम लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं फिर भी सरकार व प्रशासन हमारी जायज व कानूनी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है इसके लिए हमें फिर से संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है,
- जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआजवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । जवाहर-लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर मे शुक्रवार को“मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर “का आयोजन किया गया ।भारत सरकार… Read more: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ
- उदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर:कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसाउदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर:कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसा मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । उदयपुर में डंपर ने कार… Read more: उदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर:कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसा
- मां ने मार दिया बेटे को,शव के पास सोती रही रात भरसनसनी खेज खबर मासूम बेटे की हत्या की,रात भर शव के साथ सोती रही:पति के मोबाइल से फोटो किए डिलीट; पुलिस के आने पर कहा-हां, मैंने मार दिया मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर… Read more: मां ने मार दिया बेटे को,शव के पास सोती रही रात भर
- रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहणरामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण28 मई से 5 जून तक चलेगा महायज्ञ, होगी श्री पधनाम विष्णु भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मुकेश… Read more: रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण
- झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापनाझड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना 21 कुण्डीय यज्ञ में 101 दम्पतियों नें दी आहुतियाँ दिनभर चला अखंड रामचरित मानस और गुंजा जय श्री राम… Read more: झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना
और 1 अप्रैल 2022 से दिव्यांग समाज हरियाणा अपना धरना ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति के बैनर तले देने के लिए मजबूर है, श्री रमेश कुमार लाडवा कार्यक्रम प्रभारी एवं धरना प्रभारी ने बताया कि हम कानूनी तरीके से शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे सभी दिव्यांग समाज हरियाणा व दिव्यांग समाज भारतवर्ष के साथियों से, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, समाजिक सोसायटीओं, ट्रस्टों राजनीतिक पार्टियों से निवेदन करते हैं की दिव्यांगों के जायज व कानूनी अधिकारों के लिए सहयोग करेंगे, श्री सुनील पवार एडवोकेट ने बताया कि हमने 2007 से लगातार शांतिपूर्ण आंदोलन चलाए हैं इससे सरकार व प्रशासन सचेत नहीं हुआ, न हीं दिव्यांगों की मांगे मानी इसलिए फिर से आंदोलन शुरू किया जा रहा है, संजय अग्रवाल एडवोकेट अध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा ने दिव्यांगों के अधिकारों को प्राप्त करने के लिए दिव्यांग समाज हरियाणा को शपथ दिलाई और आश्वासन दिया कि हम कानूनी और सामाजिक तरीके से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे, आज के मुख्य वक्ता सतीश शर्मा प्रधान लोहारू, दिलबाग, पुष्पा रानी प्रधान बास हिसार, बहादुर सिंह सैनी, जिले सिंह संरक्षक, जगदीश, धर्मपाल जमालपुर, सोनू युवा प्रधान राजबाला, धरना चलाने के लिए 11 सदस्य समिति का गठन किया गया वह सभी जिलों के प्रधानों को अवगत करवाया गया सभी ने एक आवाज में समर्थन किया की जब तक हमारी मांगे धरातल पर नहीं उतार दी जाती हम इस धरने/आंदोलन को जारी रखेंगेl