दिव्यांगों को टी.एल.एम.किट का वितरण,दिव्यांग हुए खुश
कलेक्टर श्री सुमन द्वारा 3 दिव्यांगों को टी.एल.एम.किट का वितरण
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में जन सुनवाई के दौरान 12 से 18 वर्ष आयु के 3 दिव्यांगों को टी.एल.एम.किट का वितरण किया गया । किट प्राप्त कर सभी दिव्यांग अत्यंत प्रसन्न हैं । उल्लेखनीय है कि नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ मल्टीपल डिसएबिलिटिस चैन्नई द्वारा बौध्दिक दिव्यांगों के लिये यह टी.एल.एम.किट विशेष रूप से तैयार की गई है । इस किट के माध्यम से बौध्दिक अक्षम दिव्यांगों को दैनिक दिनचर्या में होने वाली गतिविधियों से संबंधित बातों को सिखाया जाता है।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चन्द्रवंशी ने बताया कि कलेक्टर श्री सुमन द्वारा जिले के 12 से 18 वर्ष आयु के दिव्यांग श्री साकेत सूर्यवंशी, सुश्री शालिनी सोनी और श्री संयम जैन को टी.एल.एम. किट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ मल्टीपल डिसएबिलिटिस चैन्नई द्वारा टीचिंग लर्निंग मटेरियल मुख्य रूप से बौध्दिक अक्षम दिव्यांगों के प्रशिक्षण के लिये बनाया गया है। इस किट के माध्यम से बौध्दिक अक्षम दिव्यांगों को दैनिक दिनचर्या में होने वाली गतिविधियों से संबंधित बातों को सिखाया जाता है। टी.एल.एम.किट का प्रशिक्षण पिछले 2 सप्ताह से जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ.नम्रता सूर्यवंशी और विशेष शिक्षक श्रीमती वरलक्ष्मी नायडू द्वारा नियमित रूप से दिया जा रहा है । टी.एल.एम.किट वितरण के दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारी सर्वश्री रविन्द्र सनोडिया, श्रीमती वरलक्ष्मी नायडू, डॉ.नम्रता सूर्यवंशी, डॉ.दीपिका वर्मा, डॉ.प्रियंका उइके, श्रीमती कमलेश डेहरिया, श्रीमती सोनम साहू, कुमारी राधिका श्रीवास्तव और ललित ठाकरे उपस्थित थे।