DESH KI AAWAJ

68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नवज्योत ब्राइट फ्यूचर एकेडमी गोयला के माध्यम से आयोजित 68 वी जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र – छात्रा साफ्टवेयर प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ । संयोजक नवज्योत ब्राइट फ्यूचर एकेडमी गोयला के निदेशक मुकेश कुमार वैष्णव के अनुसार समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामदेव गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत गोयला , विशिष्ट अतिथि शक्ति सिंह गौड, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र खटीक , सॉफ्टबॉल तकनीकी सलाहकार जोरावर सिंह गौड़, शारीरिक शिक्षक मानसिंह मीणा विभिन्न टीमों के टीम प्रभारी निर्णायक गण आदि मौजूद रहे । छात्र वर्ग में प्रथम विजेता राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांकरिया, उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोयला और तृतीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा रहे l
और छात्रा वर्ग में प्रथम विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फारकीया , उपविजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा और तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी (जोताया) रहे l सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल वितरित किए गए । साथ ही समापन समारोह में आये सभी टीम प्रभारी अतिथि गण आदि का स्वागत किया ।

admin
Author: admin