नैशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलर शिप स्कीम परीक्षा में जोगीवाला विद्यालय के 6 विद्यार्थियों का हुआ चयन
नैशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलर शिप स्कीम परीक्षा में जोगीवाला विद्यालय के 6 विद्यार्थियों का हुआ चयन
–नियामत जमाला–
भादरा, 27 अगस्त/ ग्राम पंचायत जोगीवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 के 6 विद्यार्थियों का नैशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 2022 में चयन हुआ है। शनिवार को विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य रामनिवास जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा में चयनित इन विद्यार्थियों को पगड़ी पहनाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। परीक्षा में पंकज, ललित जांगिड़, प्रियंका, पारुल, आरजू व दीक्षा का चयन होने पर प्रधानाचार्य रामनिवास जांगिड़ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए लग्न व निष्ठा से निरंतर अध्ययन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर शीशपाल आर्य, गोविंद कुमार तैनाण, सुरेश गोदारा, सुरेश दहिया, सपना चौधरी, सुमन पूनियां, सुमन देवी बेनीवाल, कांता ज्याणी, राजबाला बेनीवाल, रूपराम मेहरड़ा आदि शिक्षक एवं अन्य मौजूद थे।
फोटो- विद्यालय में विद्यार्थियों के स्वागत व सम्मान कार्यक्रम का दृश्य