DESH KI AAWAJ

झड़वासा में ईएनटी शिविर सम्पन्न, 50 मरीजों को मिला लाभ

झड़वासा में ईएनटी शिविर सम्पन्न, 50 मरीजों को मिला लाभ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के झड़वासा में गुरुवार को ईएनटी शिविर लगाया गया । शिविर मे करीब 50 मरीजों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया ।
शिविर का शुभारंभ सरपंच भँवर सिंह गौड की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में मेट्रो सिटी अस्पताल जयपुर द्वारा झड़वासा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर डॉ. राजेश सनी की देख रेख में निःशुल्क ईएनटी शिविर लगया गया । जिसमे ग्राम पंचायत झड़वासा क्षेत्र के करीब 50 मरीज जिनके नाक, कान व गले मे परेशानियां थी । उन्ह मरीजों ने लाभ लिया । साथ ही 5 कान के मरीजों को भी सर्जिकल समस्या होने से जयपुर रैफर भी किया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मेनका टेकवानी, कनिष्ठ लिपिक अमित चावरिया, वार्ड पंच शिवराज जाट, ई मित्र संचालक रामचन्द्र गुर्जर, सांवर लाल खारोल, मनसुख जाट, सुरेश रामदेव खाती व चंद्रकांता खाती और कालू भड़क आदि की सेवाएं सराहनीय रही।

admin
Author: admin