DESH KI AAWAJ

43 दिव्यांगों को मिली स्कूटी,अब मिलेगी इन जिलों में

जिला प्रमुख के आतिथ्य में 43 दिव्यांगजनो को स्कूटी का किया गया वितरण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत

अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा 120 की पालनार्थ बुधवार को जिला परिषद प्रागंण में जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के मुख्य आतिथ्य में 43 दिव्यागंजनों को हिरो मेस्ट्रो स्कूटी का वितरण किया गया ।जिला प्रमुख श्रीमती पलाड़ा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के अनुरुप दिव्यांगजनों को पढाई और रोजगार हेतु सुगम आवागमन के लिये निःशुल्क स्कूटी का वितरण किया गया है एवं जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा बजट घोषणा के नियमानुसार विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एवं रोजगार कर रहे 29 वर्ष की आयुु तक के 53 युवा दिव्यागंजनों का जिले में स्कूटी हेतु चयन किया गया था।

जिसमें से 10 दिव्यांगजनों को 03 दिसम्बर 2021 को तथा शेष 43 दिव्यांगजनों को आज स्कूटी वितरण किया गया है। आने वाले वित्तीय वर्ष में भी इसी प्रकार जिले में दिव्यांगजनों हेतु स्कूटी एवं अन्य उपकरण वितरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग प्रफुल्ल चौबीसा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021-22 में जिले में 1000 से अधिक दिव्यांगजनों कों क्रत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण विभाग द्वारा किया गया है तथा जिला प्रमुख महोदया के मार्गदर्शन में जिले के सभी जरुरतमंद दिव्यांगजनों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाया जायेगा।

अभी तक कई जिलों में नही मिली हैं स्कूटी,उनमें भी जल्द ही वितरित की जाएगी।

admin
Author: admin