DESH KI AAWAJ

कोरिया बचाव मंच क्रमिक धरना प्रदर्शन का 25 वां दिन

कोरिया बचाव मंच क्रमिक धरना प्रदर्शन का 25 वां दिन

बैकुंठपुर – खबर कोरिया जिले से जहां मनेंद्रगढ़ जिला बनने से कोरिया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध दिखाई दे रहा है वहीं जिले वासियों के द्वारा कोरिया बचाओ मंच क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें सभी समुदाय के सदस्यगण पदाधिकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि मो, मुस्तकीम का कहना है की हमारे जिले का बंटवारा दुर्भाग्यपूर्ण हुआ है कोरिया जिला 5 ब्लॉक का छोटा जिला था जहां लोग आर्थिक एवं सामाजिक रूप से जुड़े हुए थे। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि जो बंटवारा हुआ है उसके बाद हमारी मांग है की हमें खड़गावां,बैकुंठपुर एवं सोनहत तीनों ब्लॉक समेत कोरिया वन मंडल जो बना हुआ है उसकी मांग करते हैं साथ ही बैकुंठपुर को संभाग मुख्यालय बनाया जाय एवं मेडिकल कॉलेज की मांग करते हैं अगर प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो यह धरना प्रदर्शन उग्र अनशन का रूप ले चूका है यह हमारे हक की लड़ाई है।
0— जिसके पश्चात जनाब सुुवेज माे, मुस्तकीम शाहिद अली नईम भाई नजीर अहमद उर्फ नेपाली घनश्याम साहू शाहिद अशरफी शैलेश शिवहरे डब्बूू सिंह , बबलू सिंह पंकज गुप्ता अनुराग दुबे जानू सुभाष साहू सभी सदस्यों ने कहा कोरिया जिले का विभाजन गलत तरीके से हुआ है विभाजन के लिए जिन क्षेत्रों का चयन किया गया उन क्षेत्रों के ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही ग्रामीणों की सहमति ली गई इस विभाजन से पूरे जिले को नुकसान हो रहा है एवं विभाजन के बाद कोरिया जिला बहुत छोटा हो गया है साथ ही उन्होंने कहा राजनीतिक लाभ लेने के लिए जिले का बंटवारा किया गया है।
कोरिया बचाओ मंच के बैनर तले कोरिया के हित मे अपना योगदान लगातार सभी दे रहे है और अंतिम निर्णय तक सभी का ऐसे ही साथ रहेगा सभी दल का धरना प्रदर्शन में धरना प्रदर्शन मंच सेे लेकर रायपुर प्रदेश मुखिया के घेराव में सभी का सहयोग रहेगा आने वाले कल में सभी तैयार हैं रायपुर प्रदेश के मुखिया से बात करने के लिए ,
प्रदेश के मुखियाा ने गलत किया है राजनीतिक लाभ केे लिए
1, सभी व्यपारी संघठनो का।
2, सभी राजनैतिक दलों का।
3, सर्व आदिवासी समाज का।
4, गोंडवाना पार्टी का।
5, समस्त गण्यमान्य नागरिको का।
6, सभी मीडिया साथियों का।
7, समस्त सामाजिक, धार्मिक संघठनो का।
8, खड़गवां, बैकुण्ठपुर, सोनहत जनपद के समस्त जानो का। मुस्लिम अंजुमन कमेटी और मुस्लिम कमेटी का सहयोग हमेशा कोरियाा बचाओ के लिए रहेगा कांग्रेस पार्टी के सदस्यगण धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपने सरकार प्रदेश के मुखिया से स्वयं लड़ रहे हैं विभाजन गलत तरीकेे से हुआ है यह ठीक नहीं है भारतीय जनता पार्टी का सहयोग एवं कोरिया बचाओ मंच केे संहयोजक शैलेश शिवहरे एवं व्यापारी भाइयों व संजय गुप्ता यह सभी ने ठाना है सोनहत खडगांव बैकुंठपुर तीनो जिला कोरिया से जोड़ने के लिए इनका सहयोग अंतिम सांस तक रहेगा सभी के हक की है लड़ाई ,हम भीख नहींं मांगते हमारा है जो हम लेेके रहेंगे। जय कोरिया

admin
Author: admin