DESH KI AAWAJ

मोहता कॉलेज के छात्रा अनुभाग में लोक देवता रामदेवजी की जयंती व तेजाजी दशवीं पर हुआ पौधारोपण

दिव्यांग जगत संवाददाता राजगढ़ ‌ ‌‌ मोहता कॉलेज के छात्रा अनुभाग में लोक देवता रामदेवजी की जयंती व तेजाजी दशवीं पर हुआ पौधारोपण। मोहता कॉलेज के छात्रा अनुभाग में लोक देवता रामदेव जी की जयंती एवं तेजा दशमी की अवसर पर नव प्रवेशी छात्राओं द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर प्रताप सिंह राठौड़ के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने लोक देवता रामदेव जी एवं तेजाजी की जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्राओं को उनकी जीवनी पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रा अनुभाग के प्रभारी व उप प्राचार्य डॉ C.D चारण ने मोहता संस्थाओं के चेयरमैन श्रीयुत श्रीवर्धन मोहता जी द्वारा 2100 पौधे लगाने के संकल्प की कड़ी में नव प्रवेशी छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग जगत के स्थानीय संवाददाता प्रोफेसर असिस्टेंट राजपाल गोस्वामी ने सामाजिक सौहार्द के प्रतीक बाबा रामदेव के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि हमें ऐसे अवसरों पर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए तथा छात्राओं को अपने जन्मदिवस पर वृक्षारोपण करना चाहिए ,जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। असिस्टेंट प्रोफेसर संजू शर्मा ने लोक देवता रामदेव जी वह तेजाजी के जीवन परिचय और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद ताहिर ने सामाजिक सौहार्द के प्रतीक रामसापीर की जीवनी पर प्रकाश डाला। असिस्टेंट प्रोफेसर नवीन पचार ने लोक देवता तेजाजी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मोहता कॉलेज के स्टाफ में डॉक्टर गजेंद्र सिंह शेखावत डॉक्टर , संजू शर्मा डॉक्टर दिनेश बसोतिया ,डॉ पुष्पा सैनी ,असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण भारद्वाज ,असिस्टेंट प्रोफेसर स्वाति जांगिड़, असिस्टेंट प्रोफेसर अजय पांडे, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महावीर प्रसाद , श्रीमती मंजू एवं नव प्रवेशी छात्राओं ने वृक्षारोपण में सक्रिय भूमिका निभाई।

admin
Author: admin