DESH KI AAWAJ

लोहरवाड़ा के लक्ष्मीनारायण मन्दिर मे कलश स्थापना के साथ 21 मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा

लोहरवाड़ा के लक्ष्मीनारायण मन्दिर मे कलश स्थापना के साथ 21 मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा में जाट व गुर्जर मोहल्ला स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण के नवनिर्मित मंदिर पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुआ । इस उपलक्ष्य पर ग्रामीणों द्वारा सामुहिक गाजे बाजे के साथ पहले दिन 101 महिला द्वारा कलश यात्रा , दूसरे दिन हवन , पाठ पूजा व रामायण पाठ , तीसरे दिवस शुक्रवार को मूर्तियों को दो रथो मे विराजमान कर नगर भ्रमण कराया । शोभा यात्रा गांव के सभी मोहल्लों से होकर मन्दिर पहुंची । शोभा यात्रा मे भगवान लक्ष्मी नारायण वह शिव परिवार , हनुमान जी , भेरुजी , माताजी , गणेश भगवान सहित 21 मूर्तियां शामिल थी । शोभा यात्रा मे जगह जगह ग्रामीणो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । शोभा यात्रा मे महिलाएं व ग्रामीणो ने सामूहिक नृत्य करते प्रमार्थ का आनन्द लिया । शोभा यात्रा मन्दिर पहुचने पर सभी मूर्तियों की विद्बान पंडितों द्बारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना की गई । प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के मुख्य पंडित आचार्य महावीर प्रसाद आकोडिया व विष्णु प्रसाद शर्मा , राजू शर्मा , पुजारी धर्मराज वैष्णव वह मुरलीधर वैष्णव ने आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में सेवा दी । मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात विशाल भंडारे मे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर मन्दिर कार्यकारिणी समिति के युवा नेता गणेश अकोदिया , कन्हैया लाल , नारायण जाट , शिवराज गुर्जर , पूर्व सरपंच रामधन जाट , कैसियर प्रह्लाद चौधरी , श्री लाल जाट , रामकुमार चौधरी , शिवराज चौधरी बहादुर , रिदकरण जाट धनराज जाट , शिवराज गुर्जर , अमरचंद अकोदिया , मोती लाल , शिवा , सुखपाल नेता सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने धर्म कार्य में सेवाएं दी । इस मौके पर पूर्व आये विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर , श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर , समाजसेवी हगामी लाल माली व कोऑपरेटिव व्यवस्थापक जगदीश माहेश्वरी , जाट समाज के नेता प्रहलाद चौधरी दिलवाड़ा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट हंसराज चौधरी , महेंद्र प्रजापत आदि का मंदिर कमेटी द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

admin
Author: admin