17 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
17 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
सारंगपुर तहसील के ग्राम चापनि के जंगल में अज्ञात कारणों के चलते 17वर्षीय नाबालिक बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। निवासी बांस खेड़ी भोपाल हाल मुकाम रावण ब्लडी पाडल्या।शव पंचनामा बनाकर सिविल अस्पताल सारंगपुर ले जाया गया। एवं शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंपा। लीमा चौहान पुलिस मर्ज कायम कर जांच में जुटी है ।
सारंगपुर से लखन मेवाड़ा की विशेष रिपोर्ट