DESH KI AAWAJ

देरांठू मे आज 163 व्यक्तियो को लगाई वैक्सीन

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत /अजमेर

देरांठू मे आज 163 व्यक्तियो को लगाई वैक्सीन

अजमेर जिले के देरांठू कस्बे मे आज रविवार को 163 व्यक्तियो को कोवेक्सीन व कोविशील्ड लगाई गई । ऐएनम इन्द्रपाल कौर ने बताया कि देरांठू के गवारिया बस्ती , मेघवंशी मोहल्ले मे 90 व महावीर कालोनी , राताखेडा व कुम्हारों की ढाणी मे 73 ग्रामीण महिला – पुरुष व युवको के कोविशील्ड व कोवेक्सीन लगाई गई । इस कार्य मे आगंनबाड़ी से विनिता वैष्णव , सुमित्रा दाधीच , सूशीला शर्मा , विष्णु वैष्णव , दोलत कवंर , विष्णु जाट , आशा जाट , रेखा सैन ने सहयोग प्रदान किया ।

admin
Author: admin