सात दिवसीय योग शिविर का यज्ञ से हुआ समापन
सात दिवसीय योग शिविर का यज्ञ से हुआ समापन
-नियामत जमाला-
भादरा, 22 अगस्त: स्थानीय आर्य समाज भवन में 16 से 22 अगस्त तक आयोजित 7 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का समापन रविवार को पंतजलि योग तहसील समिति के योगाचार्य सुभाष बिश्नोई व तहसील प्रभारी राजेश महला एवं सुरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में विश्व शांति की कामना के साथ हुए यज्ञ से हुआ। इस अवसर पर डा. बलवान वर्मा, अमरसिंह, हिन्दू चेतना मंच के चतुर्भूज गोयल,आर्य समाज समिति के वीरेंद्र नेहरा आदि मौजूद थे। विदित रहे कि इस सात दिवसीय योग शिविर में योगाचार्य सुभाष बिश्नोई ने विभिन्न योग करवाए और योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी।