विकलांग अधिकार मंच हरियाणा के उकलाना ब्लॉक का तीसरा सम्मेलन 12 सितंबर को होगा
विकलांग अधिकार मंच हरियाणा के उकलाना ब्लॉक का तीसरा सम्मेलन 12 सितंबर को होगा ।
आज दिनांक- विकलांग अधिकार मंच ब्लॉक उकलाना की मीटिंग मजदूर भवन, शिव मार्केट में की गई जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान श्याम सुंदर और संचालन सचिव बलजीत उकलाना ने किया । मीटिंग में सर्व सहमति से फैसला लिया गया 12 सितंबर को उकलाना ब्लॉक तीसरा सम्मेलन सैनी धर्मशाला में किया जाएगा । इसकी तैयारियों को लेकर सभी गांव में इकाई गठित की जाएगी और सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । मीटिंग में राज्य कमेटी से महासचिव ऋषिकेश राजली पहुंचे उन्होंने कहा है कि सरकार विकलांगों की अनदेखी कर रही है, सरकार विकलांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। विकलांग अधिकार मंच की सरकार से मुख्य मांग है-:
सरकार 2016 का कानून नहीं लागू कर रही है
विकलांगों को बड़ी परेशानियां उठानी पड़ रही है
विकलांगों का 40 परसेंट पर बस पास रेल पास बनाया जाए विकलांगों को लोन दिया जाए
आज की बैठक में श्यामसुंदर, रामकुमार उकलाना, सुरेश उकलाना, कुलदीप बबलू चमार खेड़ा, राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली, रमेश कुंदनपुरा, राजेंद्र मदनपुरा आदि मौजूद रहे l
जारीकर्ता-: ब्लॉक सचिव बलजीत उकलाना