DESH KI AAWAJ

युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ इच्छा और नवीन ऊर्जा शक्ति की आवश्यकता : पूनम यादव

युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ इच्छा और नवीन ऊर्जा शक्ति की आवश्यकता : पूनम यादव

पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत

मुंडावर उपखंड स्थित राठ महिला पीजी महाविद्यालय में नववर्ष के उपलक्ष्य में कॉलेज निदेशक रनदीप यादव(सुनील) की अध्यक्षता में यु जी और पी जी की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं के द्वारा केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गई तथा यह संकल्प लिया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तीन बंदरों की भांति हम न बुरा बोलेंगे, न बुरा सुनेंगे और न बुरा देखेंगे। कॉलेज चेयरमैन जयदीप ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नववर्ष के इस पावन मौके पर हमें एक नवीन संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक नया संकल्प, नई ऊर्जा और दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है, इन सबके साथ अपने निर्धारित लक्ष्यों और संकल्पों को साकार किया जा सकता है। पूनम यादव ने कहा कि भारतीय इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब भी आवश्यकता पड़ी है, महिलाओं ने आगे बढ़कर अपनी शक्ति के बल पर समाज को एक नई दिशा दी है। नए साल में नया संकल्प लेकर हमें राष्ट्र और समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना होगा। इस अवसर पर धर्मवीर यादव,सुरेश चौधरी,खुसवन्त कसाना,देवेंद्र शर्मा ,उमेश कुमार,दिनेश शर्मा,नेहा योगी प्रियंका चौधरी,हिमांसी,प्रीति चौधरी व छात्राएं रही मौजूद।

admin
Author: admin