DESH KI AAWAJ

आप भी करो WhatsApp पर यह SETTING, मजा आ जायेगा

WhatsApp Setting: वॉट्सऐप पर हम बहुत बार जो फोटोज भेजते हैं, उनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है. डेटा बचाने के चक्कर में ऐप ईमेज की क्वालिटी खराब कर देता है. अब आप सेटिंग में बदलाव करके बेस्ट क्वालिटी वाली फोटोज सेंड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर कुछ चेंज करने होंगे. आइए जानते हैं आप कैसे बेस्ट क्वालिटी फोटोज भेज सकते हैं.

WhatsApp हमारी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बन गया है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई फीचर्स मिलते हैं. मसलन आप इस पर वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, SMS और बहुत कुछ कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर लोग बड़ी संख्या में वीडियो और इमेज भी शेयर करते हैं लेकिन बहुत से यूजर्स की शिकायत है कि ऐप पर फोटोज की क्वालिटी खराब हो जाती है. 

यानी जब वह किसी फोटो को वॉट्सऐप से किसी दूसरे यूजर को भेजते हैं तो उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है. अगर आप अच्छी क्वालिटी में तस्वीर भेजना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक सेटिंग के बारे में जान लेना चाहिए. ऐप डेवलपर्स ने ये फीचर हाल में जोड़ा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

लो क्वालिटी में फोटोज होती है सेंड

दरअसल, व्हाट्सअप अब तक ऑटोमेटिक ही किसी फोटो को लो क्वालिटी में भेजता था जिससे डेटा खर्च कम हो और मैसेज जल्दी डिलीवर हो जाए. हालांकि, अब आप इसे अपनी मर्जी के मुताबिक भेज सकते हैं. यानी आप चाहें तो वॉट्सऐप पर भी हाई क्वालिटी वाली फोटोज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करना होगा

सेटिंग में करना होगा ये छोटा बदलाव

सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा. यहां आपको ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने कई ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें आपको Setting पर जाना होगा.

सेटिंग में भी आपको Storage & Data पर जाना होगा. यहां पर आपको Photo upload quality का ऑप्शन मिलेगा. 

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें तीन ऑप्शन मिलेंगे. पहला ऑप्शन Auto (recommended) का है जो डिफॉल्ट रूप से सलेक्ट रहेगा.

इसके अलावा आपको Data Saver और Best Quality का ऑप्शन मिलेगा. Auto ऑप्शन पर फोटोज नेटवर्क क्वालिटी के हिसाब से सेंड होंगी.

ऐप फोन में आ रही डेटा स्पीड के हिसाब से फोटोज को सेंड करेगा. इस ऑप्शन का इस्तेमाल करना बेस्ट तरीका है. हालांकि, आप अच्छी क्वालिटी में फोटोज भेजना चाहते हैं, तो Best Quality ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें डेटा थोड़ा ज्यादा खर्च होता है.

admin
Author: admin