DESH KI AAWAJ

योगी नही बनेंगे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री : विपक्ष

हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला हैं। यह बहुमत उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिला हैं।

चुनाव परिणामो से पहले उत्तरप्रदेश के सभी विपक्ष के नेता एवं यह कहते थे कि योगी आदित्यनाथ दुबारा मुख्यमंत्री नही बनेंगे। अखिलेश यादव से एक टीवी इंटरव्यू में जब पूछा गया कि अगर योगी दुबारा चुनाव जीत गए तो क्या होगा ?

जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर योगी चुनाव जीत गए तो फिर वो प्रधानमंत्री के दावेदार हो जाएंगे। हालांकि आज भी यह वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

सभी राजनीतिक दल चुनाव परिणामो से पहले अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे लेकिन जब 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित हुए तो भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला।

अब योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की दुबारा शपथ लेने जा रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि उस दिन कई बड़े प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

admin
Author: admin