बी.एस. स्टैडी लाइब्रेरी रामबास राजगढ़ में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।
दिव्यांग जगत सवांदाता, प्रो. राजपाल गोस्वामी, राजगढ़ (चुरू)
बी.एस. स्टैडी लाइब्रेरी रामबास राजगढ़ में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। बी.एस स्टडी लाइब्रेरी के निर्देशक श्रीमती किरण जांगिड़ व राजगढ़ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (P.H.M) की श्रीमती सुनीता प्रजापत के सानिध्य मेंआज विश्व तंबाकू निषेध दिवस बनाया गया इस अवसर का श्रीमती किरण जांगिड़ ने बताया कि विश्व में 31 मई को प्रति वर्ष तंबाकू निषेध दिवस बनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के सेवन से मानव स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव जैसे कैंसर डायबिटीज फेफड़े तथा सांस से संबंधित गंभीर बीमारियां हो जाती हैं जिसके कारण विश्व मे प्रति वर्ष 80लाख से ज्यादा लोग मरते हैं जिसमे से लगभग 13 लाख लोगों की तंबाकू उत्पादों के सेवन से भारत मृत्यु हो जाती है।जो चिन्तन का विषय है,
इसलिए हम सभी को तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू के उत्पादो के दुष्प्रभाव से बचना चाहिए।
समाज मे जनचेतना को जागृत कर समाज को इस बुराई से निजात दिलाने के लिए आज हम दृढ़संकल्प ले।
इस अवसर पर श्रीमति सुनीता प्रजापत (P.H.M )शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू एवम तम्बाकू के उत्पादों से न केवल मानव बल्कि पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिए हमे इस दिवस पर न केवल स्वयं तम्बाकू के सेवन न करने की सपथ लेनी है बल्कि समाज और गावों शहरो में जन चेतना अभियान जो राज्य सरकार ने 100दिवसीय तम्बाकू निषेध अभियान चलाया है, उसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेना है तथा इस सामाजिक बुराई से राज्य को मुक्त करना है।
इस अवसर पर प्रो राजपाल गोस्वामी ने B.S. study लाइब्रेरी, रामबास के समस्त छात्र छात्राओं व अतिथियों को तम्बाकू के उत्पादों का न उपयोग करने की सपथ दिलाई।
इस अवसर पर गर्मी के नोप्तो में पक्षियों के लिए परिंडे रामबास मोहल्ला के विभिन्न स्थानों पर श्रीमति किरण जांगिड़, कुलदीप प्रजापत, विजेंद्र बसेर, सुनील लखटकिया के नेतृत्व में समस्त लाइब्रेरी के छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए जिसमे पंकज ठोलिया, हर्ष गोदारा, मुकेश, पंकज कसवां , राधिका, मोनिका, मनीषा , ललिता प्रजापत,पूजा, दिव्या, रजनी,सोना, मंजू देवी, प्रियंका शर्मा, सोमवीर मेघवाल , कुलदीप स्वामी, भानु जी, प्रदीप प्रजापत, ने सक्रिय भूमिका निभाई।
एवम पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जो इस तम्बाकू निषेध दिवस 2022 कि थीम है कि ‘पर्यावरण कि रक्षा करें’।