DESH KI AAWAJ

स्वच्छता अभियान को लेकर महिलाओं की बैठक

पवन कुमार जोशी/दिव्यांग जगत

स्वच्छता अभियान को लेकर महिलाओं की बैठक

रायसिंहनगर (श्री गंगानगर)

महिला शक्ति स्वच्छता अभियान की बैठक सोमवार को स्थानीय वार्ड नंबर 35 के शिव मंदिर प्रांगण में हुई इस दौरान अरुणा जोशी ने स्वच्छता अभियान के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा है कि गंदगी शहर के लिए हानिकारक है क्योंकि इसमें अनेक बीमारियां पनपती हैं उन्होंने कहा है कि सभी को कूड़े कचरे का उचित तरीके से निपटारा करना चाहिए और घरों व नालियों को साफ रखना चाहिए जोशी ने कहा है कि रायसिंह नगर को कचरा मुक्त करने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं रायसिंहनगर को सुंदर तहसील के रूप में देखना महिलाओं का एक सपना है इस दौरान महिला टीम ने शिवालय में बीजारोपण भी किया उन्होंने कहा है कि शहर में अभियान चलाकर महिलाओं को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा महिला शक्ति सदस्यों ने शहरवासियों से घरों की टंकियों का पानी बाहर नालियों में गिरने उसके लिए वाटर वाल लगाने की अपील करेंगी ताकि पानी बाहर नालियों मैं ने गिरे महिला शक्ति मंडल की महिलाएं वार्डों में जाकर में घर घर महिलाओं को जागरूक करेंगी कि कचरा डस्टबिन में ही डालें ताकी शहर को शहर और पार्कों को सुंदर बनाया जा सके इस दौरान महिला शक्ति मंडल की महिलाएं माया शर्मा उषा शास्त्री सरिता सुमन रेणु विश्नोई वंदना मूंदड़ा पूजा शास्त्री सुमन वर्मा सहित अन्य वालों की महिलाएं मौजूद रही

admin
Author: admin