DESH KI AAWAJ

जन जन की आवाज बनाना है, नहर का पानी लाना है _रोहिताश्व चौधरी

जन जन की आवाज बनाना है, नहर का पानी लाना है _रोहिताश्व चौधरी

पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत
मुंडावर (20जनवरी) मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में घट ते जल स्तर और बंजर होते खेत के दर्द को पद यात्रा के संरक्षक अजीत यादव ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से पुर जोर तरीके से मांग उठाते हुए कहा की इस ही बजट में राजस्थान सरकार मुंडावर को नहर के लिए डीपीआर में जोड़ा जाए ताकि मुंडावर के खेत फिर से लहला सके। यादव ने बताया कि मुंडावर से सूखे का दंश मिटाने के लिए मुंडावर क्षेत्र में नहर का पानी लाने के लिए रोहिताश्व चौधरी के नेतृत्व में पदयात्रा कर जन जागरण किया गया। अब बजट से पूर्व नहर की मांग को मजबूती प्रदान करने के लिए 06 फरवरी को पूर्व सांसद युवरानी महेंद्रा कुमारी के जन्म दिवस पर मुंडावर पंचायत समिति के प्रांगण में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। सभा को सफल बनाने के लिए पद यात्रियों ने गुरुवार को दरबार पुर, अजरका , नांगल शिया, सिरोड़ कलां, माजरा, टोडरपुर, भानोत जोगावाड़, सुंदरवादी आदि गांवो में पहुंचकर ग्रामीणों को रैली में पहुंचने के लिए निवेदन कर पीले चावल बाटे । इस दौरान ग्रामीणों ने रैली में पहुंचने के लिए अपने कुल देवता की शपथ लेकर घरपति आने का भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी, एडवोकेट अखिलेश कौशिक, रामवतार चौधरी, डालचंद माजरा सहित अन्य पदयात्री मौजूद रहे।
फोटो– शपथ लेते ग्रामीण

admin
Author: admin