नहर पदयात्रा पहुंची प्रतापगढ़ ग्राम वासियों ने साफा व माला से किया भव्य स्वागत
नहर पदयात्रा पहुंची प्रतापगढ़ ग्राम वासियों ने साफा व माला से किया भव्य स्वागत
पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत
मुंड़वार 24 फरवरी मुंडावर में नहर की डीपीआर बनाने बाबत 15 फरवरी को शहीद स्मारक से रोहिताश चौधरी पूर्व प्रधान पंचायत समिति मंडावर के नेतृत्व में शुरू की गई पदयात्रा आज छठे दिन घाटा बांधरोल से शुरू कर सालेटा बसई, गढ़ बसई, झाकड़ी ,पड़ाक छापली, प्रतापगढ़ ,माधोगढ़ , चिलपली मोड ,रायसर होते हुए जम्मवाईमाता पहुंची पदयात्रा में लोगों ने गांव गांव में पद यात्रियों का साफा मालाओं से स्वागत किया तथा प्रतापगढ़ में बाबू खान के नेतृत्व में पद यात्रियों का डीजे बजा कर अगवानी कर साफा मालाओं से स्वागत कर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जहां पर सभा को संबोधित करते हुए रोहताश चौधरी , अखिलेश कौशिक , रामावतार चौधरी ने बजट में नहर परियोजना के लिए 13000 करोड राशि स्वीकृत करने पर भंवर जितेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को धन्यवाद दिया और बताया कि मुंडावर में सबसे पहले नहर की डीपीआर बने इस बाबत 28 तारीख को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंपने के लिए पदयात्रा की जा रही है तथा मुंडावर सहित पूरे अलवर जिले में पानी की समस्या से लोगों को अवगत कराया व जमुना से नहर लाने के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में बताया लोगों ने उत्साह दिखाते हुए यात्रा को सफल बनाने के लिए तथा 28 तारीख को जयपुर पहुंच मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया और सभी यात्राओं को यात्रियों को पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी यात्रा में राजेंद्र चौधरी राहुल शर्मा चेतराम मेघवाल ताहिर खान रमेश सेन मोहित जिंदल कमल शर्मा सहित सैकड़ों पदयात्री मौजूद रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष सन्दीप शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।