DESH KI AAWAJ

खरखड़ी में ग्रामीणों ने की विद्यालय की तालाबंदी, प्रशासन ने लिया संज्ञान, हुई त्वरित कार्रवाई

खरखड़ी में ग्रामीणों ने की विद्यालय की तालाबंदी, प्रशासन ने लिया संज्ञान, हुई त्वरित कार्रवाई

भारत कुमार शर्मा/दिव्यांग जगत

नारायणपुर के गांव खरकड़ी कला में आज स्कूल के छात्र छात्राओं और ग्रामीणों ने 2घण्टे स्कूल की तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल के छात्र छात्राओं ओर ग्रामीणों ने स्कूल के गेट के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।बताया गया की स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर आज ग्रामीणों और स्कूल की छात्र छात्राओं ने स्कूल पर ताला जड़ दिया।

स्कूल की तालाबंदी की सूचना पर नारायणपुर एसडीएम, सुनीता मीणा ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ओम प्रकाश जी सहित नारायणपुर पुलिस और शिक्षा विभाग अधिकारी एसीबी हो रामेश्वर दयाल मौके पर पहुंचे। और स्कूल के छात्र छात्राओं और ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक स्कूल में शिक्षकों की रिक्त पदों की पूर्ति नहीं होगी तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 22 शिक्षकों के पद हैं जिस पर केवल ही 10 की शिक्षक मौजूद है। बाकी के सभी पद खाली चल रहे हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है। वहीं शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों के खाली पदों को लेकर 15 दिन पहले भी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था ।लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हो गया और आज ग्रामीणों और छात्र छात्राओं ने स्कूल की तालाबंदी कर शिक्षकों के पदों की पूर्ति करवाने की मांग की गई है।
वही सूचना पर थानागाजी एसीबीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और छात्र छात्राओं की शिक्षकों की मांग को लेकर मौके पर ही 3 शिक्षकों की व्यवस्था की गई। उसके बाद ग्रामीणों से समझाइश की गई कि बाकी पदों की जल्द ही पूर्ति कर दी जाएगी ।उसके बाद छात्र – छात्रा और ग्रामीणों ने 2 घंटे के बाद स्कूल का ताला खोला।

admin
Author: admin