ग्रामीणों ने बदल दी डूंगराना के संस्कृत विद्यालय की तस्वीर
ग्रामीणों ने बदल दी डूंगराना के संस्कृत विद्यालय की तस्वीर
-नियामत जमाला-
भादरा, 19 अगस्त : डूंगराना गांव के राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा की प्रेरणा व अध्यापक महेन्द्रसिंह की सहभागिता से गांव डूंगराना के ग्रामीणों ने विद्यालय के विकास में चार चांद लगाते हुए भारतीय संस्कृति की पोषक भाषा संस्कृत का प्रचार प्रसार करते हुए गांव के राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में रंग रोगन करवाते हुए इस विद्यालय को भारतीय रेल के रूप में एक नया परिदृश्य देकर इसकी तस्वीर बदल कर न केवल सबको इसकी तरफ आकर्षित करवाया है बल्कि इसके साथ साथ अभिभावकों व विद्यालय के विद्यार्थियों में भी संस्कृत शिक्षा के प्रति लगाव व रूचि बढ़ाने के लिए अनूठी व अनुकरणीय पहल प्रस्तुत की हैं। विद्यालय के कक्षा कक्ष नए रूप में अब भारतीय रेल के डिब्बों जैसे नजर आते हैं। इसके लिए विद्यालय स्टाफ, विद्यालय विकास समिति, ग्राम पंचायत, नवयुवक मंडल, ग्राम शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति व ग्रामीणों ने आपसी सहयोग,सामंजस्य से न केवल विद्यालय को रंग रोगन कर भारतीय रेल के रूप में इसे नया रूप दिया है बल्कि इसमें कुर्सियां, मेज, दरियां,पानी, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था कर एवं साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुकरणीय व उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। विद्यालय का यह वर्तमान स्वरूप देखने व प्रशंसा के काबिल हैं। विद्यालय को यह नया रूप देने के बाद ग्रामीण अब इस राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करवाने के लिए प्रयासरत हैं।
फोटो_ डूंगराना के राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय का बदला स्वरूप