DESH KI AAWAJ

श्री कन्या आदर्श विद्या मंदिर नसीराबाद में विधारम्भ संस्कार बसंत पंचमी का कार्यक्रम किया आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय श्री कन्या आदर्श विद्या मंदिर हनुमान चौक नसीराबाद मे विद्यारम्भ संस्कार बसंत पंचमी का कार्यक्रम किया गया। विद्यालय की माताओ द्वारा गणेश मंदिर से विद्यालय तक कलश यात्रा निकाली गई। विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुभाष मित्तल द्वारा वेद ग्रंथो का पूजन किया गया। विद्यालय की सचिव निवेदिता जिन्दल व सहसचिव कुनाल बंसल सदस्य सुनील वर्मा ने चौबीस भैया बहन का पाटीपूजन कर ऊं लिखवाकर विद्यारम्भ संस्कार किया।पांच भैया/बहन का नवप्रवेश कर हवन किया गया।कार्यक्रम का संचालन सीमा धाभाई ने किया।कार्यक्रम की प्रभारी रेखा कँवर व गायत्री बैरवा ने हल्दी से भैया बहन के हाथों की छाप बनवाई।

admin
Author: admin