DESH KI AAWAJ

VIDEO:बानसूर से बालकिशन छावड़ी ने कुश्ती में किया नेशनल क्वालीफाई

बानसूर से बालकिशन छावड़ी ने कुश्ती में किया नेशनल क्वालीफाई

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अनेक उत्कर्ष मेडल प्राप्त कर गुरु रामकुवार गुर्जर के सानिध्य मे लगातार युवाओं का उज्जवल भविष्य बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं।

सुखराम मीणा / दिव्यांग जगत

बानसूर- बानसूर पीजी कॉलेज बानसूर से बालकिशन छावडी ने मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 60 किलो ग्राम भार में गोल्ड मेडल जीतने व नेशनल क्वालिफाई करने पर अब वो बानसूर तहसील व अलवर जिले से राजस्थान के लिए नेशनल मे ओरंगाबाद (मुंबई) मे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बानसूर के प्रतिभावान बालकिशन छावडी की उपलब्धिया –

  1. बानसूर पीजी कॉलेज बानसूर से बालकिशन छावडी मत्स्य विश्वविद्यालय (इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में) द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 60 किलो ग्राम वर्ग भार में गोल्ड मेडल जीता एवं नेशनल के लिए क्वालीफाई कर राजस्थान का ओरंगाबाद मुंबई में प्रतिनिधित्व करेंगे
  2. बालकिशन गुर्जर पहले भी कुश्ती में 4 मेडल जीते।
  3. स्कूली शिक्षा में भी राजस्थान को गौरवशाली स्वर्णिम इतिहास रचते हुए 2 बार गोल्ड मैडल जितने के साथ नेशनल क्वालीफाई किया।

कॉलेज शिक्षा में NCC Senior under officer पर रहते हुए मुख्य उपलब्धिया-
( I ) RD परेड

( ii ) TSC 2 मैडल

( iii ) BPED

  1. अभी भी वर्तमान Physical Training Instructer के पद पर डिफ़ेंस अकादमी में अनवरत सेवाए दे रहे हैं।
  2. 2017 से चेतक डिफेंस एकेडमी बानसूर एवं अलवर में चला कर युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे है।
  3. अभी तक छावड़ी अपने अपने अनुभव का लाभ देकर भारतीय सेना में 300 से अधिक युवाओं चयन करवा चुके हैं।
  4. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अनेक उत्कर्ष मेडल प्राप्त कर चुके है।
  5. गुरु रामकुवार गुर्जर के सानिध्य मे लगातार युवाओं के भविष्य में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं जिससे काफी युवा अपने लक्ष्य प्राप्ति की और अग्रसर है।
admin
Author: admin