सेवा ही संघठन भाजपा का मूल मंत्र:- दीपक शर्मा
सेवा ही संघठन भाजपा का मूल मंत्र:- दीपक शर्मा
मण्डलकार्य समिति लसाडिया
आज लसाडिया मण्डल की मण्डल कार्यसमिति की बैठक धरियावद विधानसभा विस्तारक दीपक शर्मा के मुख्य आतिथ्य , मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह झाला की अध्यक्षता , व पूर्व प्रधान कन्हैया लाल मीणा,मण्डल प्रवासी दिनेश शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।
कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव ,शोक प्रस्ताव के साथ सन्गठन सरंचना ,श्यामाप्रसादमुखर्जी व सुन्दरसिहजी भंडारी जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम ,कोविड चुनोतियाँ व उप चुनावो की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई ।
विस्तारक दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमारी पार्टी श्री राम के नाम से चलती है,लेकिन दुर्भाग्य तो उनका है जिन्होंने प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताया। ढाई साल में सरकार ने 1सीमेंट का कट्टा भी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए खर्च नही किया उपचुनाव देखते ही 500 करोड़ की घोषणा कर रहे जो 16 महीने से सोई हुई सरकार की पोल खोल रहे है।क्षेत्र में बढ़ते अपराध की जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है,जिसे 24 घण्टे बस अपनी सरकार एवं कुर्सी बचाने की ही चिंता है।
मण्डल प्रवासी दिनेश जोशी ने संघठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए शक्ति केंद्र से लेकर बूथ को मजबूती प्रदान करने की बात कही।
तीन सत्रो में चली बैठक में उपप्रधान धनराज पटेल ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष फतह सिह झाला,एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल मीणा ,पंचायत समिति सदस्य भावना आमेटा , मण्डल महामंत्री लालूराम मीणा , सरपंच संघ अध्यक्ष सोहन मीणा ,किसान मोर्चा जिला मंत्री रमेश चौधरी,सरपंच वीरम मीणा चन्दा जी का गुड़ा, पूर्व सरपंच बलीचा भंवरलाल मीणा, मानपुरियो का गुड़ा सरपंच लालूराम मीना,नाथूलाल मीणा कलिभित,कालूलाल मीणा धोलिया,धर्मचन्द मीणा कुण,नाथूलाल मीणा देवलिया,प्रताप जी मीणा धामनिया,लक्ष्मण मीणा समेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सावरिया चौधरी,पूर्व अध्यक्ष प्रिन्स जैन,ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रभुलाल चौधरी,मण्डल उपाध्यक्ष बक्शीलाल प्रजापत,समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।