विहिप बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस
महेन्द्र कलाल, लसाडिया उदयपुर
विहिप बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल लसाडिया ने प्रखंड स्तर पर अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया अखंड भारत की आकृति बना मां भारती को दीप प्रज्वलित कर सजाया। व मां भारती की आरती की। कार्यक्रम में संगठन के दायित्ववान कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।