DESH KI AAWAJ

जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वासो ने स्कूलों में किए कार्यक्रम

जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वासो ने स्कूलों में किए कार्यक्रम

धरती मां की कोख की लाज बचायें, पानी को व्यर्थ ना बहायें : मंगतुराम सरसवा

भगवत शर्मा/दिव्यांग जगत

नारनौल, 13 अगस्त। खंड नारनौल के गांव भूषण कलां के राजकीय उच्च विद्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने उपस्थित बच्चों को जल जीवन मिशन संबंधित जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को बताया कि धरती पर पीने लायक पानी बहुत कम मात्रा में है। इसलिए हमें जल का अधिक दोहन व जल की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। पीने के पानी को जरूरत के अनुसार ही इस्तेमाल में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी जीवन का आधार है इसलिए पानी का इस्तेमाल के लिए पुनचक्रर्ण भी करना चाहिए। पानी का गंदा होने से बचाने व जल संरक्षण के लिए नलों पर टूंटी लगानी चाहिए, नलों को जमीन में नहीं लेटाना चाहिए व लीकेज को तुरंत ठीक करवाना चाहिए। पानी भगवान का ही एक रूप है। पानी उस दूध के सामान है इसलिए हमें इस धरती मां की कोख की लाज बचाने के लिए दूध रूपी पानी को व्यर्थ होने से बचाना चाहिए। इसके साथ-साथ वर्षा जल को संचय कर भविष्य में प्रयोग में लाना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अध्यापिका बीना यादव ने बच्चों को पीने के पानी के साथ-साथ प्रकृति को बचाने का संदेश दिया व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का भी आभार प्रकट किया।

इस मौके पर पीटीआई विजय सिंह, ईएसएचएम संध्या गौर, योगेश कुमार पीजीटी इंग्लिश, पीजीटी हिन्दी सत्यदेव यादव, अनिता खिच्ची सांईस सहित बच्चे उपस्थित रहे। इसके अलावा खंड सिहमा के लॉर्ड कृष्ण पब्लिक स्कूल में बीआरसी विक्रम सिंह ने बच्चों को जल संरक्षण की प्रतियोगिता आयोजित करवाई। जिसमें मुख्य रूप से लेखन, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस मौके पर प्रिंसिपल अजीत सिंह ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। खंड नारनौल के बीआरसी ने सक्षम युवाओं के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जल संरक्षण के लिए रैली का आयोजन किया।

फोटो 1, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बच्चों को जल संरक्षण की जानकारी देते हुए जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा।

फोटो 2, बच्चों को जल संरक्षण की जानकारी देते हुए बीआरसी विक्रम सिंह

admin
Author: admin