त्रिलोक सुरलाया की पुण्यतिथि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
त्रिलोक सुरलाया की पुण्यतिथि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बून्दी। त्रिलोक सुरलाया स्मृति समाजोत्थान समिति के अध्यक्ष कपूरचंद सेठिया जैन ने बताया कि स्वर्गीय त्रिलोक सुरलाया की पुण्यतिथि पर समिति की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सुबह 8:00 बजे गणेश मंदिर खोजा गेट बूंदी के पास गायों को हरा चारा डाला गया। असहाय लोगों को सुबह 11:00 बजे श्री गणेश मंदिर सेवा समिति आश्रम खोजा गेट रोड बूंदी में भोजन करवाया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष कपूर चंद जैन, हेमराज मीणा, भेरूलाल महावर मनोनीत सदस्य नगर परिषद बूंदी, अशोक भंडारी समाजसेवी, महावीर जैन , डॉ कैलाश शर्मा ,चंद्र प्रकाश शर्मा ,रितेश जैन, राजेंद्र जैन ,महावीर जैन ,मनोज जैन, मनीष जैन एडवोकेट, कामरेड खलील खान सहित कई लोग उपस्थित रहे ।