DESH KI AAWAJ

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नसीराबाद में आरोग्य सप्ताह के दौरान हो रहे हैं विविध स्वास्थ्य सम्बन्धित आयोजन

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नसीराबाद में आरोग्य सप्ताह के दौरान हो रहे हैं विविध स्वास्थ्य सम्बन्धित आयोजन


वरिष्ट नागरिकों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ उपलब्ध कराए “औषधि किट “

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के स्थानीय गाँधी चौक क्षेत्र स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में चल रहे “आरोग्य सप्ताह ” के अन्तर्गत विविध स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिससे क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य लाभ सम्बन्धित उपयोगी जानकारी मिल रही है ।
स्थानीय राजकीय पदम चंद धर्म चंद आयुर्वेद चिकित्सालय में गत 17 अक्टूबर से शुरू हुए “आरोग्य सप्ताह ” के दौरान अनेक स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिनसे क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो रही है । जानकारी देते हुए चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्सक नीता शर्मा ने बताया कि, आरोग्य सप्ताह के दौरान 17 अक्टूबर को धन्वंतरि पूजन और औषधीय पौधे लगाये जाने के साथ शुरू हुआ । जिसमे 18 अक्टूबर को डाक्टर नीतू नारोंलिया और नर्स दीपिका द्वारा डीएवी स्कूल सहित अन्य स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और शीतकालीन मौसम के कारण होने वाले रोगों की जानकारी देने के साथ ही इस मौसम में स्वस्थ रहने हेतु उपयोगी परामर्श दिए । इसी क्रम में 20 अक्टूबर गुरु वार को वरिष्ठ व्यक्तियों से स्वास्थ्य सम्बन्धित परिचर्चा का आयोजन चिकित्सालय परिसर में किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और डाक्टरों से रोगों और औषधि सम्बन्धित मशवरे लिए । इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय के प्रभारी डाक्टर नीता शर्मा ने वरिष्ठ व्यक्तियों को ऋतु अनुसार स्वस्थ रहने के नियमों तथा ऋतु हरितका रसायन के नियमित प्रयोग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी और वृद्धावस्था में स्वस्थ एवं तंदरुस्त रहने तथा उचित खान-पान आदि की जानकारी दी । साथ ही वरिष्ठ व्यक्तियों को होने वाली शीतकालीन तथा अन्य विभिन्न बीमारियो और तकलीफों के निवारण हेतु “औषधीय किट” प्रदान किए । वहीं डाक्टर अजय फुलवारिया ने जरावस्था के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । वरिष्ठ नागरिकों के इस कार्यक्रम में पेंशनर समाज के अध्यक्ष गजानन शर्मा , राम लाल जिनग़र , प्रवीण चंद गदिया , शिव कुमार शर्मा, दिलीप शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में पेंशनरों और अनेक वरिष्ठ व्यक्तियों ने हिस्सा लिया । डाक्टर नीता शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को “आरोग्य सप्ताह “का समापन होगा ।

admin
Author: admin