DESH KI AAWAJ

प्रधानमंत्रीमोदीकीजयपुरजनसभामेंशामिलहुएकेंद्रीयमंत्रीभागीरथचौधरी, कहा- प्रदेशमेंविकासकेकीर्तिमान

प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर जनसभा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, कहाप्रदेश में विकास के कीर्तिमान

राजस्थान की भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जयपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) का लोकार्पण और ₹46,300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी मंगलवार को जयपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा एवं जन संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम राजस्थान की भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) जैसी ऐतिहासिक सौगात प्रदान की।
ERCP के लोकार्पण से पूर्वी राजस्थान की सिंचाई और पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा। यह परियोजना न केवल जल प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी बल्कि इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से 46,300 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर रही हैं।

किसानों को मिल रही बीज से बाजार तक की सुविधा :
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ आज जमीनी स्तर पर साकार हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार किसानों को बीज से बाजार तक सभी सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार के अवसर और बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक जनसभा ने प्रदेश के विकास को नई दिशा और गति दी है। यह आयोजन राजस्थान के विकास के प्रति केंद्र व राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे दिग्गज
कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, श्रीमती दिया कुमारी सहित अन्य मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

admin
Author: admin