पुलिस थाना बनेठा परिसर में पुलिस उपाधीक्षक के नैतृत्व में थानाधिकारी ने स्टाफ के साथ किया सघन पौधारोपण
पुलिस थाना बनेठा परिसर में पुलिस उपाधीक्षक के नैतृत्व में थानाधिकारी ने स्टाफ के साथ किया सघन पौधारोपण,
- जिला पुलिस अधीक्षक की पहल पर पुलिस थानों सहित सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर जनसहयोग से लगाए जाएंगे एक लाख पौधे ।
अशोक सैनी/दिव्यांग जगत ।
टोंक/बनेठा/उनियारा । जिला पुलिस अधीक्षक टोंक की पहल पर टोंक जिला पुलिस के एक लाख पौधारोपण लक्ष्य के साथ रविवार को बनेठा थाना परिसर में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान ने अपनी पत्नी के साथ बनेठा थानाधिकारी भंवरलाल मीणा सहित स्टाफ ने मिलकर दादू पर्यावरण संस्थान टोंक के सहयोग से पुलिस थाना परिसर में विभिन्न किस्मों के छायादार पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी लिया गया!
वही पौधारोपण के अवसर पर उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान ने कहा कि पेडों से हमें सब कुछ प्राप्त होता है, ऐसे में पर्यावरण का संरक्षण व पौधारोपण करना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए। हमें जीवन में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखना चाहिए। साथ ही पेड़ पौधो के महत्व व पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि इस बार जिला पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी की पहल पर जिलेभर के पुलिस थाना परिसर, सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर टोंक जिला पुलिस द्वारा 1 लाख पौधे पुलिस अधिकारियों, थानाधिकारियों, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षक, महिला सुरक्षा सखी, एनजीओ आदि के सहयोग से पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मुहिम में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान ने क्षेत्र में थानाधिकारियों व आमजन को सन्देश जारी कर अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षित परिसर को चिन्हित कर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है।