DESH KI AAWAJ

भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के तहत नसीराबाद पुलिस विभाग ने रेस्क्यू कर पात्रता अनुसार बाल गृह , महिला गृह , विमंदित गृह , वृद्बाश्रम व रैन बसेरो मे पहुचायेगे

भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के तहत नसीराबाद पुलिस विभाग ने रेस्क्यू कर पात्रता अनुसार बाल गृह , महिला गृह , विमंदित गृह , वृद्बाश्रम व रैन बसेरो मे पहुचायेगे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद जिला अजमेर द्वारा चलाये गये भिक्षावृत्ति मुक्त नसीराबाद अभियान के प्रथम चरण में 26 नवम्बर को श्रीमति पूनम भरगढ़, वृताधिकारी नसीराबाद के निर्देशानुसार हेमराज सिंह पुलिस निरीक्षक/थानाधिकारी पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर के नेतृत्व में मुस्ताक हुसैन उप निरीक्षक, फूलसिंह हैडकानि 1566, श्रीराम हैडकानि 44 एवं प्रवीण कानि 2951 द्वारा पुलिस थाना नसीराबाद सदर हल्का क्षेत्र में कोटा चौराहे पर भिक्षावृति में लिप्त लोगों को चिह्नित किया जाकर समझाईश की गई । अगर समझाईश के बावजूद भिक्षावृति में लिप्त लोग भिक्षा मांगना नही छोडते है तो थाने के राज्य व राष्ट्रीय सडकों, चौरायों, धार्मिक स्थलों एवं आसपास के सभी गांवों के अन्य सभी स्थानों पर इन लोगों का रेस्क्यू कर पात्रता अनुसार बाल गृह, महिला गृह, विमंदित गृह, वृद्धाश्रम, रैन बसेरों में पहुंचाया जावेगा।

admin
Author: admin