सवारियों से भरी अनकंट्रोल स्लिपर बस पलटी,50 लोग चोटिल
सवारियों से भरी अनकंट्रोल स्लिपर बस पलटी,50 लोग चोटिल
रणजीत राम / दिव्यांग जगत
लाडनूं । एक निजी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर नागौर- सालासर नेशनल हाईवे संख्या 58 पर निम्बी जोधा के पास पलट गई। घटना में बस सवार करीब 50 लोग चोटिल हो गए। जिनमें से करीब एक दर्जन गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम व लाडनूं पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। बस यूपी के सहारनपुर से जोधपुर जा रही थी। घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर व कंडेक्टर ने पहले तो शराब पी। इसके बाद चलती में ही ड्राइवर बस को बदल रहे थे। बस करीब 120 की स्पीड पर चल रही थी। इस दौरान बस अनकंट्रोल होकर पलट गई। हिंसार से जोधपुर जा रहे दानिश ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर चेंज हो रहे थे। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर एक के बाद एक करते हुए तीन बार पलटी खाई। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।लाडनूं थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि सुबह निम्बी जोधा टोल के पास एक स्लीपर बस पलटी खा गई थी। बस में सवार कुछ सवारियों को हम चेकअप के लिए सरकारी हॉस्पिटल लेकर आए थे। प्राथमिक उपचार के बाद जिनको जहां पर जाना था वहां पर भिजवा दिया है। गंभीर घायल जैसी कोई बात नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में पालो पत्नी कालु (50) अरमान पुत्र फकीर(4) फतेहाबाद, सलीम पुत्र आलम शाहरनपूर (24), सोनिया पत्नी फकीर (38) फतेहाबाद, विरेन्द्र पुत्र श्री बलवीर सिंह (39) हिसार, बुधाराम पुत्र मालाराम (48) फतेहाबाद, पीरदान पुत्र हनूमान राम (52) हनुमान गढ, कालाराम पुत्र हजारीराम (52) फतेहाबाद, हुसेन पत्नी शकील (53) सराहनुर, रिजवान पुत्र ईलादीन (36) सहारनपुर घायल हो गए। जिनका लाडनूं के सरकारी अस्पताल में इलाज आ रही है।
स्लीपर बस के एक्सीडेंट की स्पीड व लापरवाही इस बात से साफ पता चल रही है कि घटना के समय बस के पीछे का हिस्सा चारों टायर सहित निकल गया। इस दौरान बस तीन बार पलटी। गनीमत रही किसी की जान नहीं गई।
घटना के तुरंत बाद निम्बी जोधा पुलिस के जवान, एम्बुलेंस चालक व नेशनल हाईवे की टीम अपने स्टाप के साथ पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना के दौरान घायलों को पहुंचाने में हाईवे की एम्बुलेंस के चालक जगदीश, नर्सिंग कर्मी विनोद कुमार, किशन स्वामी, कुलदीप चारण, नरपत सिंह सहित सरकारी एम्बुलेंस चालक पुर्णाराम जानू, नर्सिंग कर्मी इरफान अली का विशेष सहयोग रहा। घटना के तुरंत बाद लाडनूं थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने घटना की जानकारी ली।