DESH KI AAWAJ

राजकीय विद्यालय देरांठू में एसएमसी और एसडीएमसी (smc/sdmc) का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

राजकीय विद्यालय देरांठू में एसएमसी और एसडीएमसी (smc/sdmc) का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण का शुभारंभ सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा मां सरस्वती के चरणों में नमन कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । इस मौके पर ग्राम पंचायत देरांठू के सभी विद्यालयों से एसएमसी के 6,6 सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण देने हेतु दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती कौशल्या यादव प्रधानाचार्य झड़वासा और दक्ष प्रशिक्षक चंद्रशेखर व्याख्याता श्रीनगर ने सभी को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधन किया और विद्यालय में हर संभव सहयोग करने हेतु प्रेरित किया , साथ ही उपसरपंच सुरेंद्र नायक ने भी सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता तिवारी ने सभी संभागियो का स्वागत और अभिनंदन कर प्रशिक्षण की महत्ता बताई । वही शिक्षक मोतीलाल ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के बारे बताया कि ये प्रशिक्षण एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों की क्षमता संवर्धन करने हेतु हर वर्ष लगाया जाता है । जिससे सारे सदस्य ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों की व्यवस्थाओं में सहयोग करें , नामांकन वृद्धि हेतु प्रयास करें , साथ ही भामाशाह के रूप में भी विद्यालय में सहयोग देवे जानकारी प्रदान की । इसी के साथ सभी सदस्यों को अल्पाहार करा प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का समापन हुआ ।

admin
Author: admin