DESH KI AAWAJ

भजन सम्राट प्रो. सुशील पाटनी को दी श्रद्वांजलि

भजन सम्राट प्रो. सुशील पाटनी को दी श्रद्वांजलि

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री दिगम्बर जैन महासमिति, अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा श्री दिगम्बर जैन संगीत मंडल, अजमेर के संरक्षक व भजन सम्राट प्रो. सुशील पाटनी ‘‘शील’’ के निधन पर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित करते हुये भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की ।
श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एंव अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि अजमेर संभाग के जैन समाज की शान और अजमेर को भारतवर्ष में भजनों के माध्यम से पहचान दिलाने वाले स्वर सम्राट प्रो. सुशील पाटनी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे व्यक्तित्व के धनी को खो दिया जिसकी भरपाई करना असंभव है । ऐसी पुण्यात्मा को इतिहास कभी भी भुला नहीं सकता, वो सदा अमर रहेंगें, हम सदा अपने भजनो में उन्हें याद करेंगें । प्रवक्ता संजय कुमार जैन व कोषाध्यक्ष श्रेयांस पाटनी ने कहा कि हर धार्मिक कार्यक्रम में जिस उत्साह व अपने द्वारा रचित सुन्दरमय भजनो के साथ वे चरम पर पहुंचाते थे और युवाओं व बुजुर्गो में अपनी अमिठ पहचान बनाई तथा हर व्यक्ति को उनके नाम से सम्बोधित करते थे तथा कई संस्थाओं से जुडकर धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । उनके द्वारा गाये गये भजन -‘‘ ढोल बजाके बोल बाबा तेरा है, बाजे छः बधाई, लल्ला गोदी लेले रे, मशहूर भजनों का इतिहास हमेषा अमर रहेगा । श्रद्वांजलि सभा में राकेश पालीवाल, अतुल पाटनी, श्रेयांस पाटनी, कमल गंगवाल, पीयूष जैन, संजय कुमार जैन, अजय लुहाडिया, योगेश जैन, अमित वेद, मनीष अजमेरा, विजय पांडया, नीरज जैन, दीपक जैन पटवा, लोकेन्द्र पाटनी, मनीष जैन, सुनील गंगवाल, सुनील दोसी, अनिल जैन, राजेन्द्र पाटोदी, विमल गंगवाल, दीपक दोसी, मधु पाटनी, सरला लुहाडिया, अल्पा जैन, रोशनी सोगानी, शान्ता काला आदि उपस्थित थे।

admin
Author: admin