DESH KI AAWAJ

पेड़ पौधे ही हमारे जीवन का आधार हैं-सैनी

जयपुर-सावन की हरियाली अमावस्या के मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निःशक्त जन प्रकोष्ठ और  युवा पीढ़ी के संयुक्त तत्वावधान मे मिलकर नाई की थडी पर स्थित आमली वाले बाबा की बगीची मे पौधारोपण किया और साथ ही पौधारोपण किए गए पौधो की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी दी। लक्ष्मी नारायण सैनी ने दिव्यांग जगत को बताया की पेड़ पौधे ही हमारे जीवन का आधार हैं।
प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश सह संयोजक लक्ष्मी नारायण सैनी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ।कोरोना जैसी महामारी ने पेड़ो की आवश्यकता हमारे जीवन मे कितनी है? यह हमे समझा दिया । इसी आवश्यकता को प्रकाश मे रखते हुए पौधारोपण किया गया ।
इस मौके नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व पार्षद कजोडमल सैनी , दिव्यांग साथी आनीलाल सैनी , राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के रामपाल सैनी , एसबीआई बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर रामफूल मीणा , देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रेम सैनी इंडिया , सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर सैनी व गोपाल माली व अन्य कई गणमान्य  लोग भी उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin