DESH KI AAWAJ

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन द्वारका धाम गुजरात में भव्य शुभारम्भ के साथ हुआ प्रारम्भ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (चतु: सम्प्रदाय) महासभा अजमेर, अखिल भारतीय वैष्णव (चतु: सम्प्रदाय) शिक्षा निधि एवं युवा महासभा अजमेर के तत्वावधान में गुजरात के पवित्र द्वारका धाम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ शुक्रवार को धार्मिक उल्लास और सामाजिक एकता के अद्भुत वातावरण में शुभारंभ हुआ। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर हरिद्वार ने बताया कि यह अधिवेशन 5, 6 एवं 7 सितम्बर 2025 को सनातन संघ धर्मशाला, रेलवे स्टेशन रोड, द्वारका में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमद् जगद्गुरु नरहर्यानंद द्वाराचार्य स्वामी बालक देवाचार्य महाराज (काशी) के पावन सानिध्य एवं आशीर्वचन से हुआ। उन्होंने द्वारकाधीश प्रभु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व धर्मध्वज पूजन कर अधिवेशन का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात महासभा के पदाधिकारियों ने देशभर से पधारे धर्मगुरुओं, महात्माओं एवं अतिथियों का सामूहिक स्वागत एवं सम्मान किया।
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तमचंद वैष्णव ने बताया कि अधिवेशन के शुभांरभ सत्र में समाजहित में सहयोग देने वाले भामाशाहों का विशेष सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिन्होंने उदारतापूर्वक आर्थिक व सामग्री सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के तहत मंच पर उपस्थित समाज के भामाशाहों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिसमे उत्तम चंद पुत्र राधेश्याम देवमुरारी वैष्णव, ताजपुरा (अजमेर), अश्विनी वैष्णव पुत्र रघुराम आचार्य, द्वारका (गुजरात), श्यामसुंदर वैष्णव, हरिद्वार किशनगढ़ (राजस्थान), महावीर प्रसाद वैष्णव कोयंबतूर , बालूराम वैष्णव कोयंबतूर , विष्णुप्रकाश वैष्णव ठेकेदार अजमेर , सुभाषचन्द्र वैष्णव खोड़ा गणेश (अजमेर), रमेश वैष्णव पुत्र कल्याणदास, सांगानेर (जयपुर), कैलाश नारायण शर्मा नांगल बैरसी (जयपुर) ,मंजुला बहन एच. लश्करी अमरेली (गुजरात) , कौशल्या वैष्णव हरिद्वार किशनगढ़, शीतल वैष्णव द्वारका सहित अनेक भामाशाहों का अभिनंदन हुआ।

देशभर से उमड़ा समाजबंधु का सैलाब

अधिवेशन में गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित देशभर के विभिन्न प्रांतों व जिलों से बड़ी संख्या में वैष्णव समाजबंधु, महिलाएं भामाशाह एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मंच संचालन
कार्यक्रम का सुव्यवस्थित मंच संचालन वैष्णव ब्राह्मण मार्तंड पत्रिका के संपादक एस. एन. वैष्णव, अजमेर ने किया।
द्वारका धाम की पावन भूमि पर आयोजित यह अधिवेशन वैष्णव समाज की धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सहयोग भावना का अनुपम उदाहरण बन रहा है।

admin
Author: admin