इस तरह हुई 28 वर्षीय जैन साध्वी की सड़क हादसे में मौत
पाली से विहार कर जोधपुर की तरफ जैन साधु-साध्वियों के साथ जा रही 28 वर्षीय साध्वी शास्त्रज्ञा श्रीजी को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे साध्वी करीब 20 फीट हवा में उछलकर पत्थर पर सिर के बल गिरीं। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में पाली, जोधपुर व रोहट से जैन समाज के लोग पहुंचे। हादसा पाली-रोहट मार्ग पर सोमवार सुबह हुआ। हादसे के बाद वहां ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली वार को सड़क से कार को हटवा कर यातायात शुरू करवाया।
पुलिस के अनुसार पाली के जोधपुर रोड घुमटी के निकट स्थित गौतमगुण विहार से सुबह करीब साढ़े पांच बजे कई साधु-साध्वियां पैदल जोधपुर ले लिए रवाना हुए। हाइवे पर खारड़ा-ओम बन्ना धाम के बीच जोधपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने साध्वी शास्त्रज्ञा श्रीजी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साध्वी हवा में करीब 20 फीट उछलने के बाद सिर के बल सड़क किनारे पत्थर पर गिरीं जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैफिक जाम हुआ
हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में पाली, रोहट व जोधपुर से जैन समाज के लोग सहित ओमबन्ना के पुत्र महान पराक्रमी सिंह सहित कई जने मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना पर रोहट थाने से हेड कांस्टेबल चेनाराम मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी। बताया जा रहा है कि कार एक डॉक्टर ड्राइव कर रहा था जो सुमेरपुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे करवा यातायात बहाल किया।