DESH KI AAWAJ

राहुल गांधी के साथ हाथ में हाथ डालकर चलने वाली नैना कंवल के साथ हुआ ऐसा ?

Naina Kanwal News: राजस्थान पुलिस में खेल कोटे से उप निरीक्षक बनने वाली नैना कंवल पर बड़ी कार्रवाई हुई है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने नैना को निलंबित कर दिया है. बीते चार मार्च को ही यह कार्रवाई हुई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के नैना कंवल दौरान चर्चा में आई थीं. उन्होंने राहुल गांधी के साथ हाथ में हाथ डालकर भारत जोड़ो यात्रा में साथ दिया था. 

दरअसल, नैना इन दिनों दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं. नैना को हरियाणा के रोहतक से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद से नैना लगातार चर्चा में हैं. नैना के सोशल मीडिया अकॉउंट पर लगातार फॉलोवर्स की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन अब वहां पर खामोशी छाई हुई है. 1 मार्च 2023 के बाद प्रोफाइल पर कोई अपडेट नहीं है.

नैना कंवल पर हुआ एक्शन
चार मार्च को राजस्थान पुलिस ने नैना कंवल पर कार्रवाई की है. प्रशिक्षु उप निरीक्षक नैना को पुलिस मुख्यालय द्वारा निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में आईजी इंटेलिजेंस द्वारा आदेश जारी किए गए थे. एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगत्थिर ने बताया कि प्रशिक्षु उप निरीक्षक नैना हाल कैम्प पांचवीं बटालियन आरएसी के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है. विभागीय जांच के चलते इन्हें निलंबित किया गया है. निलंबन काल के दौरान इनका पदस्थापन मुख्यालय सीआईडी विशेष शाखा किया गया है.

जानें कौन हैं नैना कंवल
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने नैना को अब निलंबित कर दिया है. नैना कंवल हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. इंटरनेश्ल स्तर की रेसलर भी हैं. नैना कंवल एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इतना ही नहीं, 6 बार भारत केसरी और 7 बार हरियाणा केसरी का सम्मान भी उन्हें मिल चुका है.


नैना के सोशल मीडिया पर खूब फॉलोवर्स हैं और उनके खूब वीडियो वायरल होते हैं. इन सबके बावजूद नैना को हरियाणा में जॉब नहीं मिली. नैना को राजस्थान में खेल नियम में फिट पाए जाने पर यहां सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल गई. उनको साल 2022 में राजस्थान में खेल कोटे से सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल तो गई, लेकिन उस नौकरी पर संकट के बादल छा गए.

admin
Author: admin