अजमेर मे सहायक प्रशासनिक अधिकारी के घर दिनदहाड़े चोरी
अजमेर मे सहायक प्रशासनिक अधिकारी के घर दिनदहाड़े चोरी
8 लाख के गहनों सहित हजारों रुपए की नकदी समेट कर ले गए चोर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। अजमेर के सिविल लाइन थाना इलाका स्थित लोहा खान मुख्य रोड पर पीडब्ल्यूडी क्वार्टर नंबर जी 55 क्वार्टर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया है । चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया तथा अलमारी में रखे करीब 8 लाख रुपए के गहने सहित हजारों रुपए की नकदी समेट कर चोर फरार हो गए।
ऑफिस गई थी अधिकारी
जिला कलेक्ट्रेट स्थित ऑडिट डिपार्टमेंट में सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजू राठौड़ ने बताया कि दिनांक 4 मार्च 2022 की सुबह वह अपने क्वार्टर को ताला लगाकर अपने ऑफिस गई थी । शाम को 6 बजे वापस लौटी तो क्वार्टर के मुख्य गेट का ताला बंद था जबकि क्वार्टर में प्रवेश करने वाले मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और कमरे में रखी अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था । तथा सामान फर्श पर बिखरा हुआ था उन्होंने बताया कि चोर उनके मकान से तीन सोने के नेकलेस, दो सोने की अंगूठियां, चांदी की पायजेब, चांदी के सिक्के, सोने की तीन रखड़ियां और अलमारी में रखे करीब सात हजार रुपए की नगदी चोर चोरी करके ले गए । चोरी के जेवरात की कीमत करीब 8 लाख रुपए है।
परिवार गया था किशनगढ़
राठौड़ ने बताया कि उनका परिवार महाशिवरात्रि के पर्व पर अपने घर किशनगढ़ गया हुआ था । इस दौरान वह मकान में अकेली रह रही थी । तथा घटना वाले दिन वह मकान को लॉक करके अपने ऑफिस गई थी इस दौरान मकान सुना था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । घटना की शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है । पुलिस चोरों की तलाश में जुटी गई है।