DESH KI AAWAJ

इस सस्ती स्कूटी का पूरा देश हुआ दीवाना: 30 दिन में बिकी लाखों में

नई दिल्ली।
February 2022: भारत में लोग स्कूटर को आम भाषा में अक्सर स्कूटी कह देते हैं। ऐसे में अगर आप एक बेहतर परफॉर्मेंस वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो आपको यह पता लगा लेना चाहिए कि देश में वो कौन सा स्कूटर है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल, फरवरी महीने के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स की लिस्ट आ गई है। ऐसे में साल के दूसरे महीने भी Honda Activa ने अपना एकतरफा दबदबा कायम रखा है। पिछले महीने होंडा एक्टिवा ने टीवीएस जुपिटर, सुजुकी  (सुजुकी एक्सेस),  (टीवीएस एनटॉर्क) और  (हीरो प्लेजर) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पछाड़ कर बेस्ट सेलिंग स्कूटर का खिताब अपने नाम किया।

पिछले 30 दिनों की बात करें तो फरवरी महीने में होंडा एक्टिवा को 1,45,317 ग्राहकों ने खरीदा। हालांकि, पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले इसकी बिक्री 31 फीसदी घटी है। पिछले साल फरवरी महीने में इसे 2.09 लाख लोगों ने खरीदा था। लेकिन, अगर इस साल के जनवरी महीने से तुलना करें तो इसकी बिक्री बढ़ी है। इस साल जनवरी महीने में होंडा एक्टिवा को 1.43 लाख लोगों ने खरीदा था।

https://divyangjagat.com/see-the-passion-divyang-reached-lucknow-from-kamerut-to-congratulate/

होंडा एक्टिवा की पिछले साल के मुकाबले बिक्री घटी है, लेकिन बावजूद इसके यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इसकी भारी मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके और दूसके स्कूटरों के बीच बिक्री में बड़ा अंतर है। TVS Jupiter पिछले महीने देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसे 47,092 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, तीसरे नंबर पर रहे 37,512 यूनिट्स की बिक्री के साथ Suzuki Access तीसरे नंबर पर रहा। कहने के लिए टीवीएस जुपिटर दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, लेकिन होंडा एक्टिवा के मुकाबले इसकी बिक्री में 3 गुना से भी ज्यादा का अंतर है।

ध्यान देने वाली बात

होंडा एक्टिवा की सबसे ज्यादा बिक्री का कारण यह भी है कि कंपनी इसके तीन मॉडल की भारत में बिक्री करती है। जबकि, टीवीएस जुपिटर के दो मॉडलों की बिक्री होती है।

होंडा एक्टिवा के मॉडलवैरिएंट्सकीमतेंHonda Activa 125ड्रम74,157 रुपयेड्रम अलॉय77,725 रुपयेडिस्क81,280 रुपयेएक्टिवा 6जीHonda Activa 6Gस्टैंडर्ड70,599 रुपयेDLX72,345 रुपयेएक्टिवा एनीवर्सरी एडिशनActiva Anniversary Editionड्रम अलॉय.78,725 रुपयेडिस्क82,280 रुपये
नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। होंडा के तीन मॉडलों के कुल 7 वैरिएंट्स की भारतीय बाजार में बिक्री होती है।

admin
Author: admin