होटल में शादी की बात के लिए ले गया, जबरन किया देहशोषण, पीड़िता को सहेली ने मिलवाया था आरोपी से
होटल में शादी की बात के लिए ले गया, जबरन किया देहशोषण, पीड़िता को सहेली ने मिलवाया था आरोपी से
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। शादी करने व नौकरी दिलवाने का झांसा देकर विवाहिता से देहशोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत दी कि उसकी दोस्ती डीडवाना निवासी कमल से 14 जुलाई 2021 को सहेली के जरिए होने के बाद से वह उसके सम्पर्क में है। दिसम्बर 2023 में कमल ने उसे व पुत्री को साथ रखने पर सहमति देकर बेहतर जिंदगी व नौकरी दिलाने का झांसा दिया। 11 दिसम्बर 2023 को कमल अपना जन्मदिन मनाने उसे केकड़ी में निर्माणधीन मकान पर ले गया। जहां शादी का प्रस्ताव रखा।
होटल में किया देहशोषण
पीड़िता ने बताया कि कमल ने 13 दिसम्बर को अजमेर आकर उसे पटेल मैदान के पास स्थित होटल विवान के बाहर बुलाकर होटल में उसके भाई से शादी की बात के लिए भीतर ले गया। वहां कमरा लेकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया। जबरन देहशोषण करने का विरोध करने पर आरोपी ने उसे व बेटी को साथ रखने का विश्वास दिलाया।
दबाव बनाया तो दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि उसकी सहेली ने कमल से उसे साथ रखने की बात की तो उसने लिव-इन रिलेशन में रखने के लिए जयपुर बुलाने का वादा कर झांसे देता रहा। जब उसने कमल को कॉल कर स्वयं आने की बात कही तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।