DESH KI AAWAJ

टीचर पर उसके पड़ोसी ने फावड़े से किया वार: सिर में आए 22 टांके, सड़क से बारिश का पानी हटाने को लेकर झगड़ा

टीचर पर उसके पड़ोसी ने फावड़े से किया वार: सिर में आए 22 टांके, सड़क से बारिश का पानी हटाने को लेकर झगड़ा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जयपुर में बारिश का पानी सड़क से हटाने की बात को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के टीचर पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव में आई टीचर की पत्नी पर भी सरियों से वार किया। घायल टीचर का जयपुरिया के ट्रोमा सेंटर पर इलाज चल रहा हैं। पीड़ित ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दी है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित टीचर श्याम सुंदर शर्मा ने बताया- वह P-39 शिव विहार में रहते हैं। घर के सामने बनवारी गोयल P-45 का मकान है। घायल ने बताया कि वह 7 अगस्त को सुबह स्कूल जा रहा था। उस दौरान बरसात आ रही थी। बनवारी गोयल ने सारा पानी मेरे घर कर तरफ कर दिया था। रास्ते का भी सारा पानी मेरे मकान की जड़ों तक जा रहा था। बरसात तेज थी, ऐसे में कुछ पानी आगे रास्ते से भी निकला। इस बीच मैं रास्ते से मिट्टी हटाने लगा तो बनवारी गोयल अपने दोनों बेटे व पत्नी के साथ आया। उसने सीधे मेरे सिर पर फावडे से वार किया। बीच-बचाव में आई उनकी पत्नी पर भी उनके दोनों बेटों ने सरिए से वार किया।

घायल का आरोप-रिश्तेदार को भेजकर धमकाया

घायल टीचर को उनके परिजन जयपुरिया के ट्रोमा सेंटर पर लेकर गए। डॉक्टर ने सिर पर 22 टांके लगाए हैं। प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ित जब थाने पहुंचा तो पीछे से बनवारी ने अपने रिश्तेदार को उनके घर भेजकर डराया- धमकाया। इसकी रिकॉर्डिंग भी टीचर के पास हैं। मानसरोवर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने पिछले तीन दिन से कोई कार्रवाई नहीं की हैं।

admin
Author: admin