DESH KI AAWAJ

जयपुर रिंग रोड पर कार हादशा, केकड़ी निवासी दंपती और पोते की दर्दनाक मौत, अस्थि विसर्जन कर लोट रहे परिवार पर टुटा कहर , केकड़ी के कालुराम वैष्णव एवं उनके परिजनों की हुई मौत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक कार बेकाबू होकर 16 फीट गहरे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई, जिससे कार में सवार दो परिवारों के सात लोगों की मौत हो गई।
रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे लोगों ने अंडरपास में उलटी पड़ी क्षतिग्रस्त कार को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। कार से सात शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी भेजा गया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि मृतकों की पहचान वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु और 14 माह के बेटे रुद्र, केकड़ी (अजमेर) निवासी उनके साडू कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, बेटे रोहित और पोते गजराज (3) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रामराज टैक्सी चलाने का काम करते थे। हाल ही में कालूराम के पिता का निधन हुआ था। अस्थि विसर्जन के लिए दोनों परिवार हरिद्वार गए थे और रात लौटते समय हादसा हो गया। रिंग रोड पर प्रहलादपुरा के पास पानी से भरे अंडरपास में कार गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

admin
Author: admin