वृद्ध दम्पति का आशियाना गिरा , एकमात्र झौंपडी ही थी सहारा। एक बेटा वो भी दिव्यांग
वृद्ध दम्पति का आशियाना गिरा , एकमात्र झौंपडी ही थी सहारा। एक बेटा वो भी दिव्यांग
लक्ष्मण वर्मा / दिव्यांग जगत
कस्बे के निकटवृति ग्राम पंचायत चतरपुरा के गांव बास नरबद में एक वृद्ध दम्पति रेवड राम सैनी पुत्र मंगल राम का आशियाना एक मात्र झोंपडी ही थी वो भी बरसात के कारण गिर गई , जिससे दम्पति को रहनें के लिए विकट समस्या हो गई । रेवड़ राम के एक मात्र लड़का है जिसका नाम जगदीश सैनी है जो मानसिक दिव्यांग होनें के कारण पहले से ही दुखी परिवार पर फिर से दुखों का पहाड़ गिर गया है परिवार के पास वृद्दावस्था पेंशन के अलावा कोई भी आजीविका का साधन नहीं है ना ही इनके नाम कोई जमीन भी नही है । दम्पति से पूछताछ में पता चला है कि पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया गया था लेकिन पंचायत द्वारा कोई भी तरहीज नहीं दी गई ,जिसके कारण इन्हे लाभ नहीं मिल सका । अब यह बुजुर्ग दम्पति सरकार से शीध्र ही सहायता उपलब्ध करानें की मांग कर रहा है जिससे अपना जीवन यापन कर रहा है ।