DESH KI AAWAJ

ग्राम पंचायत लवेरा की मुख्य सड़क हुई गड्ढों में तब्दील
लवेरा से लेकर नेशनल हाईवे 48 तक खराब पड़ी सड़क
आए दिन हादशे होने का अंधसा बना ही रहता है

ग्राम पंचायत लवेरा की मुख्य सड़क हुई गड्ढों में तब्दील
लवेरा से लेकर नेशनल हाईवे 48 तक खराब पड़ी सड़क
आए दिन हादशे होने का अंधसा बना ही रहता है

181 पर संपर्क पोर्टल पर शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम लवेरा की सड़क जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हो रखी है । एडवोकेट शिवजी राम गुर्जर ने बताया कि 8 से 10 गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ताहाल बनी हुई हैं ‌।
रामदेव गुर्जर ने बताया कि जनसंकल्प यात्रा कैंप के अंदर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए हमारे विभाग के पास पैसा नहीं है।
मुख्य सड़क में एक-एक फीट के गहरे गड्ढे बने हुए है । जिससे ग्रामीण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस सड़क मार्ग से लवेरा , रामपुर , कानपुरा , तियारी , नवाब , मोङी , मंडियाणी आदि गांव के लोगों का नसीराबाद आने जाने का रास्ता भी यही है । जिससे विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विधायक रामस्वरूप लाम्बा से भी मांग करते इस मार्ग पर हो रखे गड्ढों की मरम्मत करवाकर डामरीकरण करवाने की मांग रखी है।

admin
Author: admin