कुएं में तैरते मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव:चुन्नी से बंधे थे दोनों के हाथ; बाहर पड़े मिले हाथ के कंगन व चप्पल
कुएं में तैरते मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव:चुन्नी से बंधे थे दोनों के हाथ; बाहर पड़े मिले हाथ के कंगन व चप्पल
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र के गांव शेरगढ़ के कुए में प्रेमी युगल के शव कुएं में तैरते मिले। युवक ब्यावर का रहने वाला है और अपने ननिहाल शेरगढ़ रह रहा था। लड़की नाबालिग है और एक दिन पहले ही लड़की के पिता ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। दोनों के हाथ चुन्नी से बंधे थे। कुएं के बाहर मिली चप्पल व कंगन के बाद शव दिखाई दिए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ऐसे चला पता
शेरगढ़ से बिजयनगर रोड पर स्थित कुएं के बाहर चप्पल की जोड़ी एवं हाथ के कंगन पड़े मिले। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना की। मौके पर पहुंची पुलिस को प्रेमी युगल के शव कुएं में तैरते दिखाई दिए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को कुएं से बाहर निकलवाया। युवक व युवती के हाथ चुन्नी से बंधे हुए थे। मौके पर ग्रामीणों की खासी भीड़ जुट गई।
युवती की दर्ज थी गुमशुदगी
लड़की 17 साल की नाबालिग है और पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता का आरोप है कि ब्यावर निवासी कार्तिक जो कि अपने ननिहाल शेरगढ़ में रह रहा था, बेटी को बहला- फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दो दिन पहले ही घर से निकले
दोनों मंगलवार को घर से निकले थे। युवक घर पर रहकर ही खेती का काम करता था। लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ती है। इसके बाद जब शाम तक नहीं मिले तो बुधवार को लड़की के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को मसूदा चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया। प्रेमी युगल के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया
हर पहलू पर जांच कर रही है पुलिस
थाना अधिकारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिए है। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है।
- रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण
- झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना
- दिलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
- दादा को पुकारते-पुकारते बोरवेल में गिरा था मासूम, मौत:160 फीट गहराई से निकली इकलौते पोते की बॉडी, कुछ मिनट पहले साथ खाना खाया
- CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा